देहरादून। उत्तराखंड में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है। जिलाधिकारियों के तबादले के बाद राज्य के पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने ऐसे अधिकारियों की सूची मांगी है जो काफी लंबे समय से एक ही जगह पर टिके हुए हैं। इन सभी अधिकारियों के तबादले 15 दिनों के अंदर किए जाएंगे।
लंबे समय से जमे अधिकारी बदले जाएंगे
गौरतलब है कि राज्य में सरकार बनने के बाद पहली बार प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसके बाद अब विभागों में वर्षों से जमे अधिकारियों का तबादला किया जाएगा। राज्य के पर्यटन और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने ऐसे अधिकारियों की सूची मांगी है। सरकार इन अधिकारियों के तबादले 15 दिनों के अंदर किए जाएंगे। मंत्री ने अपने अधीनस्थ विभागों में संबद्धीकरण के तहत तैनात कर्मियों को उनके मूल तैनाती वाली जगहों पर तत्काल भेजने के निर्देश दिए हैं। सतपाल महाराज ने कहा है कि ये लोग अपने रसूख और पैसे के कारण लंबे समय से एक ही जगह पर टिके हुए हैं। इसकी वजह से इन अधिकारियों के मूल नियुक्ति वाले स्थानों पर काम प्रभावित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें - जीवित इंसान का दर्जा मिलने के बाद हाईकोर्ट ने पहली बार गंगा को भेजा नोटिस, 8 मई तक देने होंगे जवाब
विभागाध्यक्षों पर होगी कार्रवाई
आपको बता दें कि जिस जगह पर इनकी तैनाती की गई थी वहां से अटैच व्यवस्था के तहत मुख्यालय से जुड़ने के कारण इनका फायदा ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि वे अधिकारी जो पिछले पांच वर्षों से एक ही जगह पर तैनात हैं उनका तबादला स्थानांतरण नियमावली के अनुसार किया जाए। महाराज ने 15 दिनों के अंदर ऐसे अधिकारियों का तबादला करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं होने पर विभागाध्यक्षों पर कार्रवाई की जाएगी।